Dear Valuable Kiosk Owner
Rajasthan Police Vacancy 2020
राजस्थान पुलिस विभाग की कांस्टेबल भर्ती की सेवा ई-मित्र पर प्रारंभ है आवेदन विज्ञपति के नियमानुसार ही करे |
पुलिस-कांस्टेबल भर्ती -2019 विज्ञपति के नियमानुसार इस बार ऑनलाइन आवेदन पत्र में फोटो अपलोड करने के लिए के लिए अपना स्पष्ट एवं हाल ही में खींची गई नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सईइज (50 केबी से 100 केबी) जिस पर विज्ञप्ति जारी होने की दिनांक अथवा इसके पश्चात की दिनांक (DD/MM/YYYY) अंकित हो तथा नमूना हस्ताक्षर साईज (20 केबी से 50 केबी) मैं अपलोड करना है, (आवेदक की जानकारी हेतु- ध्यान रखा जावे की लिखित परीक्षा के लिए जारी होने वाले प्रवेश पत्र पर भी आवेदन पत्र के समय अपलोड की गई फोटो चप्पा की जावे) |
अत: फॉर्म भरते समय किस्क धारक निम्न सावधानियां बरते:-
- आवेदन करते समय केवल आवेदक का मोबाइल नंबर ही दर्ज करे| यदि कियोस्क धारक अपना मोबाइल नंबर दर्ज करते है तो आवेदन रद्द किया जा सकता है|
- आवेदन, आवेदक की SSO ID से भरा जा सकता है| अत: कियोस्क धारक एक आवेदक की एक ही SSO ID बनाये|
- अगर किसी कारणवश आवेदन सफल नही होता है तो पुन: उसी SSO ID से आवेदन करे, नयी SSO ID ना बनाये| आवेदन दूसरी SSO ID से भरने पर डुप्लीकेट Transaction नही माना जायेगा तथा राशि रिफंड नही की जायेगी|
- ऑनलाइन किये गये आवेदनों में तकनीकी कारणों से यदि कोई Transaction कैंसिल होता है तो उसका भुगतान 7 Working Days में किया जायेगा एवं कियोस्क धारक द्वारा किया गया कोई Transaction कैंसिल किया जाता है तो आवेदन कैंसिल होते ही कैंसिल राशि कियोस्क वॉलेट में दे दी जायेगी|
प्राय: देखा गया है कि कियोस्क धारक द्वारा फॉर्म भरते समय विशेष सावधानियां नही बरती जाती है| जिसके कारण कियोस्क धारक को वित्तीय नुकसान होता है एवं आवेदक को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है|
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे : Click Here